#रिंकु घोष
Explore tagged Tumblr posts
Photo
रणजी ट्रोफी: सौराष्ट्र ने हरियाणा और रेलवे ने यूपी को हराया – Navbharat Times (फाइल फोटो)नई दिल्लीजयदेव उनादकत और शौर्य सनंदिया की शानदार गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रोफी मुकाबले में रविवार को तीसरे दिन मेजबान हरियाणा को एक पारी और 31 रनों से हरा दिया। ग्रप-बी के इस मैच में उनादकत ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शौर्य ने 18 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की। हरियणा की टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 6 विकेट पर 96 रन बनाए थे। तीसरे दिन मेजबान टीम 140 रनों पर ढेर हो गई। ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में जलज सक्सेना के पांच विकेटों के दम पर केरल ने झारखंड को 9 विकेट से हरा दिया। ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम में जलज ने झारखंड को 89 रनों पर सीमित कर दिया। इसके बाद केरल के बल्लेबाजों ने 33 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट पर हासिल कर लिया। केरल ने अपनी दूसरी पारी में 259 रन बनाए थे। रेलवे ने उत्तर प्रदेश को हरा किया उलटफेर लखनऊरेलवे ने रणजी ट्रोफी ग्रुप A के मैच में रविवार को यहां तीसरे दिन जीत के लिए 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश को चौथी पारी में महज 72 रन पर समेट कर ��ैच अपने नाम कर लिया। रेलवे की 21 रनों की इस जीत के नायक बाएं हाथ के स्पिनर अविनाश यादव (26 रन पर 4 विकेट) और तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह (25 रन पर 3 विकेट) रहे, जिन्होंने छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। कप्तान सुरेश रैना (29) और रिंकु सिंह (नाबाद 23) के अलावा उत्तर प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इससे पहले अरिंदम घोष की 57 रन की पारी के दम पर रेलवे ने अपनी दूसरी पारी में 161 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के लिए दूसरी पारी में अंकित राजपूत ने 4 और जीशान अंसारी ने 3 विकेट झटके। मैच में 7 विकेट चटकने वाले यादव मैन ऑफ द मैच बने।असम के खिलाफ जीत की दहलीज पर दिल्लीनई दिल्लीनए बल्लेबाज अनुज रावत के 71 रन की मदद से दिल्ली ने असम के खिलाफ रणजी ट्रोफी ग्रुप A के मैच में पहली पारी में 435 रन बनाकर जीत की ओर कदम बढा दिए हैं। पहली पारी में 177 रन की बढ़त लेने के बाद दिल्ली ने तीसरे दिन रविवार को असम की दूसरी पारी के 3 विकेट 60 रन पर उखाड़ दिए। अब असम को पारी की हार से बचने के लिए 117 रन बनाने हैं, जबकि उसके सात विकेट बाकी हैं। असम ने पहली पारी में 258 रन बनाए थे । नवदीप सैनी ने 8 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाजों पल्लव दास और ऋषभ दास को पविलियन भेजा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने 4 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया। रविवार को खेल का आकर्षण अनुज की पारी रही, जो अपना 18वां जन्मदिन मनाने से 10 दिन दूर हैं। उन्होंने 146 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने 7वें विकेट के लिए मनन शर्मा के साथ 122 रन जोडे़। मनन ने 98 गेंद में 69 रन बनाए। एक समय दिल्ली के 6 विकेट 297 रन पर गिर गए थे, लेकिन दोनों ने टीम को संकट से निकाला। इससे पहले गौतम गंभीर (137) अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़कर पविलियन लौट गए। असम के लिए अबु नेचिम ने 68 रन देकर 7 विकेट लिए, जबकि कृष्णा दास ने 2 विकेट चटकाए।मध्यप्रदेश के खिलाफ बड़ौदा फॉलोऑन को मजबूर इंदौरपठान बंधुओं की शानदार साझेदारी के बाद भी बड़ौदा की टीम रणजी ट्रोफी के ग्रुप C के मैच में तीसरे दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ फॉलोऑन नहीं बचा सकी। मध्यप्रदेश के 8 विकेट पर 551 रन के जवाब में बड़ौदा की टीम पहली पारी में 302 पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने फॉलोऑन खेलते हुए एक विकेट पर 41 रन बना लिए। शनिवार के स्कोर 2 विकेट पर 36 रन से आगे खेलते हुए बड़ौदा ने 54 रन तक 4 विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद युसूफ पठान (111) की शतकीय पारी और कप्तान इरफान पठान (80) की अर्ध शतकीय पारी ने टीम को संभाला। दोनों ने 188 रन ��ी साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। युसूफ ने 125 गेंद की अपनी पारी में 6 छक्कों के साथ 13 चौके लगाए, तो वहीं इरफान पठान ने भी 10 चौके और 3 छक्के लगाए। टीम के 242 रन के स्कोर पर अंकित शर्मा (75 रन पर 2 विकेट) ने इरफान पठान का विकेट लिया। टीम के स्कोर में अभी चार रन ही और जुड़ा था कि युसूफ आवेश खान (78 रन पर 2 विकेट) के शिकार बन गए। दोनों भाइयों के आउट होने के बाद बड़ौदा की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई और टीम 302 रन पर ऑल आउट हो गई। मध्य प्रदेश के कप्तान नमन ओझा ने बड़ौदा को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा और रविवार को आखिरी गेंद पर आवेश खान (सात रन पर 1 विकेट) से सलामी बल्लेबाज आदित्य वाघमोडे़ (31) को पेविलियन का रास्ता दिखाया। बड़ौदा की टीम मध्य प्रदेश से अब भी 208 रन पीछे है।
0 notes
Text
आईपीएल : घर में पंजाब को कोलकाता की कड़ी चुनौती has been published on PRAGATI TIMES
आईपीएल : घर में पंजाब को कोलकाता की कड़ी चुनौती
मोहाली (पंजाब), (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में आज किंग्स इलवेन पंजाब को अपने घर आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में कोलकाता नाइट राडर्स की कठिन चुनौती का सामना करना है।
कोलकाता प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन वह अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। लगातार दो हार के बाद कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने बेंगलोर को छह विकेट से मात दी। मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के चलते बीते कुछ मैचों से बाहर रहे रॉबिन उथप्पा पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले मैच से वापसी कर सकते हैं। बल्लेबाजी में कोलकाता के लिए चिंता की बात नहीं है। पिछले मैच के हीरो सुनील नरेन और क्रिस लिन के अलावा कप्तान गौतम गंभीर भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं मनीष पांडे ने भी बल्ले से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उमेश यादव, नरेन, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला और कुलदीप यादव पर जिम्मेदारी होगी। वहीं अपने पिछले मैच में गुजरात लायंस के हाथों मात खाने वाली पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। पंजाब की बल्लेबाजी कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में भी हाशिम अमला पर काफी हद तक निर्भर करेगी। अमला के अलावा आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी बड़ा स्कोर और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं। अंत में अक्षर पटेल ने हमेशा से टीम के लिए अहम रन जोड़े हैं। गेंदबाजी में संदीप शर्मा पंजाब के ��्रमुख गेंदबाज हैं। उन्हीं के ऊपर पंजाब की गेंदबाजी का दारोमदार होगा। वहीं अक्षर और टी. नटराजन से भी टीम को उम्मीदें होंगी। टीमें (संभावित) : किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, ईशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवतिया। कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत, ट्रेंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमान पावेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रांडहोमे।
0 notes